PM Modi attacks opposition in Maharashtra Rally . Prime Minister Narendra Modi attacked the Congress while addressing a public rally in Gondia district of Maharashtra. PM Modi said that the nomad of the Congress says that like Modi, we make a watch in our office. A messenger of the Congress, I am speaking as a janitor of the toilet. Sharad Pawar's party leaders are telling the me 'Zahil'.
मोदी ने किया विपक्ष पर वार,'मेरे काम से नहीं मेरे नाम से समस्या है' | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिला में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार कहते हैं कि मोदी जैसे तो हमारे यहां चौकीदारी करते हैं। कांग्रेस के एक रागदरबारी मुझे शौचालय का चौकीदार बोल रहे हैं। शरद पवार की पार्टी के नेता चौकीदार को जाहिल बता रहे हैं।
#Modi #ModiMaharashtraRally #MaharashtraRally